गीजर की गैस चढ़ने से 2 सगी बहनों की मौत
जालंधर जिले के भोगपुर थाने के गांव लड़ोई में बाथरूम में नहाने गई दो सगी बहनों की वॉटर गीजर की गैस चड़ने के कारण मौत हो जाने खबर है। जानकारी के अनुसार मृतक प्रभजोत कौर (12) सातवीं कक्षा की छात्रा थी और उसकी बहन शरणजोत कौर (10) कक्षा पांच की छात्रा थी। वह दोनों घर में बाथरूम में नहाने गई थी। बाथरूम में लगे पानी गर्म करने वाले गीजर से गैस लीक होने के कारण दम घुटने से दोनों की मौत हो गई।
जब दोनों बहनें बाहर नही आई तो कुछ देर बाद जब उसके छोटे भाई ने आवाज लगाई तो बाथरूम का दरवाजा नहीं खुल रहा था। इसके बाद छोटे बच्चे ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की पर दरवाजा न खुला तो उसने आसपास के लोगों को बताया और परिवार ने दरवाजा तोड़ा। इसके बाद देखा कि दोनों लड़कियां बेहोश पड़ी थीं। जब तक दरवाजा खुला तब तक काफी देर हो चुकी थी और दोनों बच्चियों की मौत हो गई थी।
ये भी पढें
छाता लेकर जाएं छठ घाट, इन 17 जिलों में बारिश का अलर्ट, ठंड बढ़ने के आसार
बिहारियों को खूब पसंद आ रही है हवाई यात्रा ! पटना हवाईअड्डे ने बना दिया रिकॉर्ड
ऑटो चलाकर चुनावी अभियान की कर दी शुरुआत, यात्रियों से ले रहे किराया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का हुआ चहुमुखी विकास: संजय सरावगी
परिवार के मुखिया ने बताया कि बच्चों की मां दुबई में रहती थी और दोनों बच्चे उनके साथ ही रहते थे। आज जब यह दोनों बहनें नहाने गई तो ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट गई। इस घटना का पता चलने के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई और हर शख्स परिवार के साथ दुख बांटने पहुंच रहा है। बच्चों के स्कूल के शिक्षक भी बच्चियों के जाने का दुख परिवार से बांटने पहुंच रहे हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.