गीजर की गैस चढ़ने से 2 सगी बहनों की मौत

IMG 7986IMG 7986

जालंधर जिले के भोगपुर थाने के गांव लड़ोई में बाथरूम में नहाने गई दो सगी बहनों की वॉटर गीजर की गैस चड़ने के कारण मौत हो जाने खबर है। जानकारी के अनुसार मृतक प्रभजोत कौर (12) सातवीं कक्षा की छात्रा थी और उसकी बहन शरणजोत कौर (10) कक्षा पांच की छात्रा थी। वह दोनों घर में बाथरूम में नहाने गई थी। बाथरूम में लगे पानी गर्म करने वाले गीजर से गैस लीक होने के कारण दम घुटने से दोनों की मौत हो गई।

जब दोनों बहनें बाहर नही आई तो कुछ देर बाद जब उसके छोटे भाई ने आवाज लगाई तो बाथरूम का दरवाजा नहीं खुल रहा था। इसके बाद छोटे बच्चे ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की पर दरवाजा न खुला तो उसने आसपास के लोगों को बताया और परिवार ने दरवाजा तोड़ा। इसके बाद देखा कि दोनों लड़कियां बेहोश पड़ी थीं। जब तक दरवाजा खुला तब तक काफी देर हो चुकी थी और दोनों बच्चियों की मौत हो गई थी।

ये भी पढें 

छाता लेकर जाएं छठ घाट, इन 17 जिलों में बारिश का अलर्ट, ठंड बढ़ने के आसार

बिहारियों को खूब पसंद आ रही है हवाई यात्रा ! पटना हवाईअड्डे ने बना दिया रिकॉर्ड

‘अंशुल होम्स’ पर RERA ने लगाया 25 हजार का जुर्माना, DNA GOLF CITY प्रोजेक्ट का विज्ञापन प्रदर्शित करने पर एक्शन

ऑटो चलाकर चुनावी अभियान की कर दी शुरुआत, यात्रियों से ले रहे किराया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का हुआ चहुमुखी विकास: संजय सरावगी

परिवार के मुखिया ने बताया कि बच्चों की मां दुबई में रहती थी और दोनों बच्चे उनके साथ ही रहते थे। आज जब यह दोनों बहनें नहाने गई तो ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट गई। इस घटना का पता चलने के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई और हर शख्स परिवार के साथ दुख बांटने पहुंच रहा है। बच्चों के स्कूल के शिक्षक भी बच्चियों के जाने का दुख परिवार से बांटने पहुंच रहे हैं।

Related Post
Recent Posts
whatsapp