Bihar

ट्रेनिंग सेंटर के फायरिंग रेंज में 2 महिला सिपाही को लगी गोली, SKMCH में भर्ती

मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां चार दिवसीय पुलिस ट्रेनिंग के दौरान दो महिला कॉन्स्टेबल को गोली लग गयी। मुजफ्फरपुर के झपहां स्थित ट्रेनिंग सेंटर के फायरिंग रेंज में दो महिला पुलिसकर्मी की पैर में गोली लगी है। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। दोनों घायल महिला सिपाही को इलाज के लिए SKMCH में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

दोनों लेडी कॉन्स्टेबल से मिलने पहुंची मुजफ्फरपुर नगर डीएसपी-2 विनीता सिन्हा ने बताया कि गोपालगंज से जिला पुलिस फायरिंग प्रैक्टिस के लिए सीआरपीएफ कैंप में आई हुई थी। चार दिनों के इस फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान मीस फायर होने से दो महिला सिपाही के पैर में गोली लग गयी। घायल दोनों महिला सिपाही का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग सेंटर पर तैनात हवलदार से मीस फायर हो गया था उसी में यह घटना हुई। दोनों महिला सिपाही को तुरंत एसकेएमसीएच ले जाया गया जहां गोली निकाली गयी है। अब दोनों खतरे से बाहर हैं।

NewsDeatilse8f8720fd1ff417eb8e00128f9f0556880

NewsDeatils5128aad63c6f45d0b149298943f5d85981NewsDeatils2fa5edb02b1c4477b17c81fe65121fd683NewsDeatils57c68faf84e8469dae583e2689b5763384NewsDeatils0110d6a53607457781238c8937c4568082


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading