पटना: गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की 357वीं जयंती के अवसर पर पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर 20 जोड़ी गाड़ियों को अस्थाई हाल्ट दिया जायेगा। यात्रियों की सुविधा के उद्देश्य से पटना साहिब स्टेशन से गुजरने वाली आसनसोल छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एक्सप्रेस समेत 20 जोड़ी ट्रेनों का पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है।
यह सुविधा नौ जनवरी से 23 जनवरी तक उपलब्ध रहेगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि कर्मभूमि एक्सप्रेस, बुद्धपूर्णिमा, महानंदा, विभूति, दूरंतो, बैद्यनाथ, ओखा गुवाहाटी, भागलपुर सूरत एक्सप्रेस, राजेंद्रनगर बांका एक्सप्रेस, कोलकाता नागलैंड, पूर्वा एक्सप्रेस, पटना धनबाद एक्सप्रेस, उपासना और जयनगर गरीब रथ समेत 20 जोड़ी ट्रेनें शामिल हैं।