20 मई को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आएंगे PM Modi, सुशील मोदी को देंगे श्रद्धांजलि; इन जिलों में करेंगे रैली

PM Narendra Modi

लोकसभा चुनाव में छठे चरण वाले संसदीय क्षेत्र के लिए जनसभा को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर फिर बिहार आ रहे हैं। मोदी 20 मई की शाम में पटना पहुंच जाएंगे। रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे।

20 मई की शाम पटना पहुंचने पर दिवंगत पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के राजेंद्र नगर स्थित आवास पर जाने कार्यक्रम प्रस्तावित है।

प्रधानमंत्री दिवंगत सुशील मोदी के स्वजनों एवं उनकी पत्नी प्रो. डॉ जेसी सुशील मोदी से मुलाकात कर सांत्वना देंगे।

इसके बाद बिहार भाजपा प्रदेश मुख्यालय भी प्रधानमंत्री के जाने का कार्यक्रम हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी प्रधानमंत्री की दो दिवसीय दौरे की पुष्टि की है।

तीन संसदीय क्षेत्र में जनसभा

नरेन्द्र मोदी 21 मई को छठे चरण वाले तीन संसदीय क्षेत्र में जनसभा भी करेंगे। इसमें पूर्वी चंपारण के अलावा सिवान एवं महाराजगंज के लिए संयुक्त चुनावी सभा को गौरेया कोठी विधानसभा क्षेत्र के आज्ञा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

बिहार के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब कोई प्रधानमंत्री सप्ताह भर में दूसरी बार दो दिवसीय दौरे पर पटना में रात्रि विश्राम करेगा।

इससे पहले पटना में 12 मई को प्रधानमंत्री ने रोड शो एवं 13 मई को गुरुद्वारा साहिब में दर्शन करने के बाद तीन संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया था।

आरजेडी का मतलब रोजाना जंगलराज का डर : राजीव रंजन

राज्य ब्यूरो, पटना जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शुक्रवार को कहा कि आरजेडी का मतलब है रोजाना जंगल राज का डर। चार चरण के मतदान के बाद तेजस्वी यादव शारीरिक एवं मानसिक दाेनों तरह से थक गए हैं। इसलिए वह झूठ बोलने और अपने से बड़े नेताओं के प्रति अशोभनीय टिप्पणी पर उतर आए हैं।

राजीव रंजन ने कहा कि झूठ के सहारे जनता को भरमाने की कोशिश कर रहे तेजस्वी यादव को यह जानना चाहिए कि जनता अब भी उनके जंगल राज को भूली नहीं है। उनके बयान और कार्यकर्ताओं को पीटने की उनकी संस्कृति यह बताती है कि अब भी 90 के दशक वाले अपने लट्ठमार संस्कार को वो भूले नहीं हैं।

राजीव रंजन ने कहा कि राजद के युवराज काे यह जानना चाहिए कि जनता को यह पता है राजद के शासन काल में विकास का मतलब अपराधियों और नक्सलियों का विकास था। उद्योग के नाम पर रंगदारी और अपहरण उद्योग चलते थे। स्कूटर पर भैंस व अन्य मवेशी ढोए जाते थे। आज जब नीतीश कुमार ने बिहार की फिजां बदली तो वह राजद को रास नही आ रही।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts