जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस को मंगलवार की शाम एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिसमे शहर से सटे हनुमान नगर के एक घर से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद किया गया है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं पुलिस को देखते ही हेरोइन तस्कर मौके से फरार हो गया।
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
इस सम्बन्ध में मुफस्सिल थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली की हेरोइन तस्कर शशि यादव जेल से छूटने के बाद फिर से अपने पुराने धंधे में लग गया है। जिसके बाद मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राहुल कुमार द्वारा टीम गठित कर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर स्थित शशि यादव के घर छापेमारी किया। जहां से दरवाजा तोड़ कर जब घर की तलाशी लिए तो घर से 228 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है। वहीं दो डिजिटल पॉकेट तराजू मशीन बरामद किया गया है। लेकिन भनक लगते ही तस्कर शशि यादव दरवाजा बंद कर फरार हो गया था।
क्या कहते है थानाध्यक्ष
मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया की तस्कर की पहचान पहले से ही किया जा चूका है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। वही उन्होंने बताया गया की फरार तस्कर एनडीपीएस धारा के जुर्म में पहले भी जेल जा चुका है।
क्या बोले पुलिस उपाधीक्षक
पुलिस उपाधीक्षक अशफाक अंसारी ने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो रोड स्थित हनुमान नगर के एक मकान में हेरोइन की खरीद बिक्री की जा रही थी। हेरोइन तस्कर शशि यादव पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया है। हेरोइन तस्करी के जुर्म में शशि यादव पूर्व में भी जेल जा चुका था। जेल से छूटने के बाद दोबारा हेरोइन का कारोबार कर रहा था। जिसको गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। बहुत जल्द पकड़ा जाएगा।