‘20 बरस खाली पलटिए मारते रह गए..’ सीएम नीतीश पर तेजस्वी का तंज

GridArt 20240717 130119548 jpgGridArt 20240717 130119548 jpg

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से सोशल मीडिया के जरिए सीएम नीतीश कुमार पर तीखा तंज किया है और कहा है कि 20 बरस खाली पलटिए मारते रह गए जनता को जवाब कब देंगे.

दरअसल, बिहार में विधानसभा को लेकर सियासी गतिविधियां तेज होने लगी हैं। अभी से ही पक्ष और विपक्ष के लोग एक-दूसरे पर हमलावर होते जा रहे हैं। खासकर लालू फैमिली लगातार नीतीश कुमार के ऊपर हमले बोल रही है और अगल-अलग मुद्दों पर सरकार की नाकामी उजागर करने में लगी है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री पर हमला बोला है। तेजस्वी ने एक्स पर लिखा, “बिहार की दो पीढ़ियों का वर्तमान और भविष्य बर्बाद करने वाले 20 बरसों के मुख्यमंत्री से उनकी विफलताओं की चर्चा करो तो वो सच्चाई उजागर होने के डर से भड़क जाते है। आपा खो देते है। असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए अनाप-शनाप बोलते है”।

अपने पोस्ट के साथ तेजस्वी यादव ने एक कार्टून शेयर करते हुए पोस्ट किया है। कार्टून में एक शख्स सीएम नीतीश से सवाल पूछ रहा है कि- अरे सर चुनाव आ रहा है, काम धाम तो कुछ किए नहीं, 20 बरस खाली पलटिए मारते रह गए। जनता को क्या जवाब देंगे?

इसपर सीएम के कार्टून की तरफ से जवाब होता है कि, काम धाम का कोई मतलब है, 2005 के पहले वाला ड्रामा इस बार भी कर देंगे, 20 साल से इसी पर तो खेल रहे हैं।

whatsapp