200 बेड के सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल का भवन तो कब का तैयार हो चुका है। अब इसमें अंदरूनी काम होना बाकी है, जिसको लेकर संबंधित हाईट्स एजेंसी ने काम करना शुरू कर दिया है। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. उदय नारायण सिंह ने बताया कि सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल अगले एक माह में पूरी तरह से तैयार हो जाएगा तो इसे कार्यदायी एजेंसी केंद्रीय पीडब्ल्यूडी से हैंडओवर ले लिया जाएगा।
हैंडओवर लेने को मंगलवार को चार सदस्यीय पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर लिया गया। कमेटी के अध्यक्ष जहां अस्पताल अधीक्षक डॉ. उदय नारायण सिंह हैं तो वहीं सदस्य के रूप में निश्चेतना विभाग के सह प्राध्यापक डॉ. महेश कुमार, मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अविलेश कुमार, सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. चंद्रमोहन सिन्हा और मायागंज अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता को कमेटी में जगह दी गयी है।
मंगलवार को सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के नोडल पदाधिकारी डॉ. महेश कुमार ने सीपीडब्ल्यूडी व हाईट्स एजेंसी के पदाधिकारियों के साथ सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। पाया गया कि अस्पताल का सिविल कार्य हो चुका है और अभी मेडिकल उपकरण एवं मशीनों को लगाने का काम चल रहा है। कुल मिलाकर इस सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में 70 से अधिक जांच समेत अन्य मशीनों को लगानी है। डॉ. महेश कुमार ने निर्माण से जुड़े जिम्मेदारों को तेजी से काम खत्म करने का निर्देश दिया।