बिहार में 200 यूनिट बिजली फ्री, जीविका..ममता..आशा…रसोइया की होगी सरकारी नौकरी

IMG 8300

एनडीए की सहयोगी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली के कांस्टिट्यूशन क्लब  में हुई. इस महत्वपूर्ण बैठक में 9 प्रस्ताव पारित हुए. हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास करते हुए 200 यूनिट फ्री बिजली देने की बात कही गई है.

मुफ्त बिजली से लेकर पेंशन 2000 करने का प्रस्ताव पास  

हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 9 प्रस्ताव पारित हुए। जिसमें दीक्षा भूमि नागपुर में बाबा साहब विशाल प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव पास किया गया है. इसके अलावे दिल्ली की सड़कों का नाम बदल कर आजादी के शहीदों और बड़े महापुरुषों के नाम पर करने का प्रस्ताव पास हुआ है. मध्यम वर्ग के लिए सस्ती स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी, बिहार में सभी तरह के पेंशन कम से कम 2000 रू करने, बिहार में घरेलू उपयोग के लिए 200 यूनिट और 5 एकड़ तक के किसानों को सिंचाई हेतु मुफ्त बिजली देने का प्रस्ताव, जीविका दीदी, ममता दीदी, आशा दीदी, रसोइया सहित ऐसे सभी लोगों की नौकरी को पूर्णत : सरकारीकृत, बेरोजगारी नियोजन भत्ता 5 हजार करने का प्रस्ताव पास किया गया है.

हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बिहार में माता सबरी सम्मान योजना लाकर सभी वर्ग की बेटियों को लाभ देने का प्रस्ताव लाया गया. बाबा साहब की मूर्ति स्टैचू ऑफ़ यूनिटी की तर्ज लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया है. इस बैठक में पार्टी के संरक्षण व केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंत्री संतोष सुमन समेत कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे.