नई दिल्ली | बैंकों में 2000 रुपए के नोट बदलवाने या जमा करने की समय सीमा 7 अक्टूबर को खत्म हो चुकी है। ऐसे में रिजर्व बैंक ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति या संस्था एक बार में 2000 के 10 नोट यानी अधिकतम 20 हजार रुपए आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों से बदलवा सकते हैं। वे 2000 रुपए के नोट डाकघर के माध्यम से भी आरबीआई के कार्यालयों को भेज सकते हैं। 7 अक्टूबर की समय सीमा खत्म होने से पहले रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्ति कांत दास ने कहा था कि अब महज 12,000 करोड़ (3.37% ) के नोट प्रचलन में बचे हैं।