पटना : केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पटना पहुंचे। राजधानी पहुंचने के बाद पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में कार्यकर्ता सम्मेलन संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि अभी से ही 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी लोग तैयारी में जुट जाएं। सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी 28 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन होना है। इसको लेकर कहा कि अभी से ही लोग हर एक बूथ पर तैयारी करें और सभी लोग को पटना के गांधी मैदान लाएं।
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास बिहार प्रदेश द्वारा पार्टी के नव निर्वाचित सांसदों का अभिनन्दन समारोह सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह स्थानीय श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम में पार्टी के बिहार से जुड़े पार्टी के पांचों सांसद यथा वीणा देवी, शाभंवी चौधरी, अरुण भारती, राजेश वर्मा समेत पार्टी के सभी राष्ट्रीय, प्रदेश के पदाधिकारी, सभी जिलों के पदाधिकारी, प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर के पदाधिकारी शामिल हुयें। इस अवसर पर एक ओर जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं और सभी प्रदेश के नेताओं द्वारा सभी नव निर्वाचित पांचों सांसदों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को चांदी का मुकुट, तलवार और शौल भेंट कर सम्मानित किया और उन्हें माला पहनाकर सभी सांसदों का स्वागत किया गया। वहीं प्रदेश कमिटी द्वारा पार्टी के तीन हजार कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर विगत लोकसभा चुनाव में समर्पित भाव से अपने दायित्व को निर्वहन करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री चिराग पासवान जी ने विगत लोकसभा चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के लिए सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित की और आभार जताया जिनके कड़ी मेहनत और अथक परिश्रम के बदौलत पार्टी ने शानदार कृतिमान स्थापित किया है। जिसकी पूरे देश में चर्चा हो रही है।
चिराग ने आगे कहा कि विगत चुनाव में जहां पर विपक्ष ने साम दाम दंड भेद पूरी अपनी शक्ति लगा दी थी कि पूरी तरह एनडीए के प्रत्याशी को चुनाव हराया जाए। उन्होंने झूठ बोलने का काम किया गलत नॉरेटिव सेट करने का काम किया उन्होंने कभी आरक्षण को लेकर कभी संविधान को लेकर कभी लोकतंत्र को लेकर झूठी अफवाह फैलाने का काम किया ऐसा नहीं है कि कोई लोग उनकी बातों में नहीं गए कई ऐसी जगह है जहां उनकी इन बातों का असर हुआ उत्तर प्रदेश में जैसे जो प्रदर्शन की अपेक्षा थी वह प्रदर्शन नहीं हो सका मैं उन तमाम देश की जनता को आभार व्यक्त करूंगा जो झूठ को नकारते हुए एनडीए को विजय हासिल कराया।
चिराग ने पार्टी के संस्थापक पद्म भूषण स्व. रामविलास पासवान को स्मरण करते हुए कहा कि सन 2000 से आज तक पार्टी का जब से गठन हुआ। उन्होंने हमेशा अपने जीवन पर्यंत विपरीत परिस्थितियों से लड़ते रहे 2004 के लोकसभा चुनाव में पहली बार पार्टी ने लड़ने का काम किया चार सांसद उस समय हमारे जीत कर आएं। उसमें से एक सांसद रामा किशोर यहां मौजूद हैं। तब से पार्टी ने कई विपरीत परिस्थितियों से गुजरते हुए 2014 में सात में से छह सांसद जीते उसके बाद लगातार पार्टी ने अपनी कंसंट्रेट कंसिस्टेंसी बरकरार रखी। हम लोगों ने 2014 में साबित किया 2019 में और 2024 में पांचों की पांचों सांसद शत् प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ जीतकर साबित करने का काम किया। पांच सीट पर लड़े और पांच की पांचों सीटों पर हमने जितने का काम किया। कुछ दिनों पहले हमने भारतीय जनता पार्टी के सामने बात रखी कि अगर पांच सीट हमारी पार्टी को दिया गया।