भागलपुर। गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई को है। इस दिन कुप्पा घाट में ध्यान, सत्संग, प्रवचन, पुष्पांजलि आदि कार्यक्रम होंगे। देश-विदेश से अनुयायी आश्रम आयेंगे। संजय बाबा ने बताया कि पूर्णिमा के एक दिन पूर्व से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है। सुबह स्तुति विनती और ग्रन्थ का पाठ होगा। उसके बाद सुबह आठ बजे पुष्पाजंलि होगा। उन्होंने बताया कि इस दिन संतमत के वर्तमान आचार्य महर्षि हरनंदन परमहंस जी महाराज एवं गुरु सेवी भगीरथ दास जी महाराज के सानिध्य में लोग दीक्षा भी लेंगे।
21 को गुरु पूर्णिमा, भागलपुर के कुप्पा घाट में तैयारियां शुरू


Related Post
Recent Posts