बारिश के चलते 21 ट्रेनें रद्द, 30 से अधिक के रूट डायवर्ट, यहां देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बारिश की वजह से इन दिनों बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। हर तरफ पानी भर गया, जिसकी प्रभाव ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ा है। पटरियों पर पानी भरने की वजह से 21 ट्रेनें रद्द करनी पड़ी, और 30 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। भारी बारिश के चलते तेलंगाना में केसमुद्रम और महबूबाबाद के बीच रेलवे ट्रैक पर नुकसान हुआ है।
किन ट्रेनों को किया गया रद्द
दक्षिण मध्य रेलवे ने 20 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया और 30 से ज्यादा का रूट डायवर्ट कर दिया गया। इसके अलावा रेलवे ने लोगों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। हेल्पलाइन नंबर हैं, हैदराबाद-27781500, वारंगल-2782751, काजीपेट-27782660 और खम्मन-2782885 हैं। राज्यों के हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से बात की और भारी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर दोनों राज्यों की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
यहां देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
Bulletin No.22,23.24 & 25 – SCR PR No.347 – Cancellations/Partial Cancellations/Diversions pic.twitter.com/SBLjJg8kIT
— South Central Railway (@SCRailwayIndia) September 2, 2024
किन ट्रेनों का रूट किया गया डायवर्ट
दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) ने रविवार को एक बुलेटिन में कहा कि रद्द की गई 21 ट्रेनों में 12669 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से छपरा, 12670 छपरा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, 12615 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली, 12616 नई दिल्ली-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल शामिल हैं।
12763 तिरूपति-सिकंदराबाद, 22352 एसएमवीटी बेंगलुरु-पाटलिपुत्र, 22674 मन्नारगुडी-भगत की कोठी, 20805 विशाखापत्तनम-नई दिल्ली और छह अन्य ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। इसके अलावा दक्षिणी मध्य रेलवे ने भी दो ट्रेनों, एसएमवीबी बेंगलुरु-दानापुर और दानापुर-एसएमवीबी बेंगलुरु को डायवर्ट किया है। इन ट्रेनों के यात्रियों को सड़क मार्ग से काजीपेट जंक्शन ले जाया गया।
Bulletin No.26: SCR PR No.348, Dt.02.09.2024 on "Diversion of Trains due to Heavy Rains" pic.twitter.com/hJAc2xGySI
— South Central Railway (@SCRailwayIndia) September 2, 2024
एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि तेलंगाना के परिवहन और पिछड़ा वर्ग (BC) कल्याण मंत्री पूनम प्रभाकर ने भी रविवार को हनुमाकोंडा के काजीपेट जंक्शन पर फंसे यात्रियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। मंत्री ने यात्रियों को आश्वासन दिया कि बाढ़ का पानी कम होते ही रेलवे ट्रैक बहाल कर दिया जाएगा और ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.