IIT दिल्ली के 21 साल के छात्र ने की सुसाइड, हॉस्टल के कमरे में लगाई फांसी; जानें वजह

GridArt 20230902 102825713

आईआईटी दिल्ली के विंध्यांचल हॉस्टल में एक छात्र द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है। किशनगढ़ पीएस को बीती शाम 6 बजे इस बारे में सूचना मिली थी। जांच में पता लगा कि 21 साल के अनिल कुमार, जो गणित और कंप्यूटिंग में बीटेक (सत्र 2019-2023) कर रहे थे ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। वह एक्सटेंशन पर था क्योंकि उसने अपने कुछ विषय पूरे नहीं किए थे और छह महीने के एक्सटेंशन पर हॉस्टल में रह रहा था।

अनिल को जून में हॉस्टल खाली करना था

कानून के मुताबिक, अनिल को जून में हॉस्टल खाली करना था लेकिन वह कुछ विषयों में पास नहीं हो सके और उन्हें अपने विषयों को पास करने के लिए छह महीने का विस्तार दिया गया था। जिस कमरे में अनिल ने सुसाइड की, उसका दरवाजा अंदर से बंद था और अग्निशमन विभाग ने उसे तोड़ दिया। गेट तोड़ते समय डीन ऑफ स्टूडेंट्स/सीएमओ आईआईटी, मुख्य सुरक्षा अधिकारी, क्राइम टीम, फोरेंसिक टीमें भी मौजूद थीं।

पुलिस के मुताबिक, इस दौरान किसी अन्य तरह की बात सामने नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है, जिसके आधार पर कार्रवाई होगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.