बिहार में फिर से 2151 शिक्षकों का तबादला, जल्द किया जाएगा स्कूलों का आवंटन

IAS S SiddharthIAS S Siddharth

बिहार में शिक्षा विभाग ने एक बार फिर से 2151 शिक्षकों का तबादला कर दिया है। शिक्षा विभाग की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी किया गया है। इन शिक्षकों के बीच अगले महीने के पहले सप्ताह में स्कूलों का आवंटन कर दिया जाएगा। पत्नी की पदस्थापना के आधार पर पुरुष शिक्षकों का तबादला किया गया है।

दरअसल, बिहार में लंबे समय से तबादले का इंतजार कर रहे शिक्षकों का तबादला किया जा रहा है। सबसे पहले उन शिक्षकों का तबादला किया जा रहा है जिन्हें इसकी सख्त जरुरत है। आसाध्य रोग, दिव्यांगता, विधवा, पति की पदस्थापन के आधार पर तबादले किए जा रहे हैं। बीते 24 मार्च को भी 10225 शिक्षकों का तबादला किया गया था। अब एक बार फिर से शिक्षा विभाग ने 2151 शिक्षकों का तबादला कर दिया है।

इस बार 2151 पुरुष शिक्षकों को पत्नी की पदस्थापना के आधार पर तबादला किया गया है। कुल 2390 शिक्षकों ने पत्नी की पदस्थापना को आधार बनाते हुए तबादले के लिए आवेदन किया था, जिसमें 2151 शिक्षकों के तबादले पर शिक्षा विभाग की सहमति मिली है।

बाकी 239 शिक्षकों ने पटना जिला में पदस्थापना के लिए आवेदन किया था, जिसपर बाद में विचार करने का निर्णय लिया गया है। वहीं बाकी 2151 शिक्षकों को जिला आवंटन करने का निर्देश दिया गया है। इन शिक्षकों के बीच स्कूलों का आवंटन 10 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच कर दिया जाएगा। यह स्थानांतरण शिक्षकों का ऐच्छिक स्थानांतरण माना जाएगा।

whatsapp