22 जनवरी का दिन है बहुत खास, बन रहा है अति दुर्लभ योग, इन राशियों को मिलेगा बहुत लाभ

IMG 8467 jpegIMG 8467 jpeg

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को कई संयोग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इन योग से सभी 12 राशियों पर कुछ न कुछ असर देखने को मिलेगा।जानिए आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।

हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त का बहुत महत्व होता है. कोई भी शुभ काम या मांगलिक कार्य करने से पहले शुभ मुहूर्त जरूर देखा जाता है. कहा जाता है कि शुभ मुहूर्त में किया गया काम अनंत फलदायी होता है. इसलिए 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में नए राम मंदिर का भव्य उद्घाटन होने जा रहा है. ज्योतिष की मानें तो इस दिन कई शुभ योग का निर्माण होने जा रहा है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 22 जनवरी 2024 को मृगशीर्ष, अमृत सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण होने जा रहा है. ऐसे में इन शुभ योग का असर  सभी 12 राशियों पर कुछ न कुछ असर देखने को मिलेगा. जानिए आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।

जानिए सभी 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

1. मेष राशि

मेष राशि वाले जातकों को इस दौरान लाभ मिलेगा. माता-पिता का सहयोग मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. सेहत में सुधार होगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. घर-परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा।

2. वृषभ राशि

वृषभ राशि वाले जातकों को इस दौरान धन लाभ होगा. नौकरी में बदलाव की संभावना है. आपको कोई बात परेशान कर सकती है. कार्यस्थल पर काम का बोझ बढ़ेगा.  मानसिक शांति रहेगी. आत्मविश्वास  से भरपूर रहेंगे।

3. मिथुन राशि

मिथुन राशि वाले जातकों को इस दौरान चिड़चिड़ापन हो सकता है. अधिक क्रोध करने से बचें. जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो सकता है. अधिक खर्च करने से बचें. आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

4. कर्क राशि

कर्क राशि वाले जातकों को भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. पारिवारिक जीवन में मनमुटाव हो सकता है. कार्यस्थल पर जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. सेहत का ध्यान रखें. काम के सिलसिले में यात्रा पर जा सकते हैं।

5. सिंह राशि

दोस्तों के साथ कहीं यात्रा पर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. आपकी मुलाकात किसी खास व्यक्ति से हो सकती है. पारिवारिक जीवन में शांति रहेगी. धन लाभ होगा. बिजनेस में मुनाफा होगा. सेहत बेहतर रहेगा।

6. कन्या राशि

कन्या राशि वाले जातक अपने सेहत का ध्यान रखें. वाद-विवाद से दूर रहें. परिवारवालों के बीच कलह हो सकता है. कार्यस्थल पर काम का बोझ बढ़ेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. धार्मिक कार्यों में मन लगेगा।

7. तुला राशि

तुला राशि वाले जातकों के लिए दिन शुभ रहेगा. जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. बिजनेस में मुनाफा होगा. आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. काम के सिलसिले में यात्रा पर जा सकते हैं. ये यात्रा आपके लिए लाभदायक साबित होगी।

8. वृश्चिक राशि

आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे। नौकरी में अफसरों से मतभेद हो सकते हैं। मन परेशान रहेगा। आत्मविश्वास में कमी आएगी। शैक्षिक एवं बौद्धिक कार्यों में कठिनाई आ सकती है। माता-पिता का सहयोग मिलेगा। कार्यक्षेत्र में अनुकूल स्थिति रहेगी।

9. धनु राशि

धनु राशि वाले जातकों को कुछ आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सेहत का ध्यान रखें. वाद-विवाद से दूर रहें. नए वाहन खरीदने से बचें. कोई भी काम शुरू करने से पहले सोच-विचार कर लें।

10. मकर राशि

मकर राशि वाले जातकों के लिए दिन शुभ रहेगा. आर्थिक लाभ मिलेगा. सेहत में सुधार होगा. धैर्य से कोई भी काम करें आपको सफलता जरूर मिलेगी. माता-पिता का सहयोग मिलेगा।

11. कुंभ राशि

कुंभ राशि वाले जातकों के लिए दिन लाभदायक साबित होगा. राम जी जमकर कृपा बरसेगी. कमाई का नया जरिया मिलेगा. बिजनेस में मुनाफा होगा. सेहत बेहतर रहेगा. धन लाभ होगा।

12. मीन राशि

मीन राशि वाले जातकों के जीवन में खुशियां में आएंगी. राम जी कृपा से आपके अटके कार्य पूरे होंगे. कार्यस्थल पर आपके काम की तारीफ होगी. छात्रों के लिए दिन शुभ है. धन लाभ होगा।

Related Post
Recent Posts
whatsapp