ईएसआईसी से जुलाई में जुड़े 22.53 लाख नये कर्मचारी

20240915 084126

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) योजना के तहत इस साल जुलाई में 22.53 लाख नये श्रमिकों का नामांकन हुआ। जून में यह संख्या 21.67 लाख थी।

पिछले साल जुलाई की तुलना में जुलाई 2024 में शुद्ध पंजीकरण में 13.32 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

ईएसआईसी के अनंतिम पेरोल डाटा से पता चला है कि जुलाई में 25 वर्ष की आयु तक के 10.84 लाख युवा कर्मचारियों ने नये पंजीकरण किए। यह कुल पंजीकरण का लगभग 48 प्रतिशत है।

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में 4.65 लाख महिला कर्मचारियों का ईएसआई योजना में नामांकन हुआ। वहीं 56,467 नये प्रतिष्ठानों ने योजना में पंजीकरण कराया।

डेटा के अनुसार, जुलाई के महीने में कुल 71 ट्रांसजेंडर कर्मचारी भी ईएसआई योजना में शामिल हुए, जो समाज के हर वर्ग को इसका लाभ पहुंचाने के लिए ईएसआईसी की प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है।

जून माह में 25 वर्ष की आयु तक के 10.58 लाख युवा कर्मचारियों ने नये पंजीकरण कराए। आंकड़ों के अनुसार, ईएसआईसी योजना के तहत 13,483 नए प्रतिष्ठान पंजीकृत हुए। पेरोल आंकड़ों के लिंग-वार विश्लेषण से पता चला है कि जून में महिला सदस्यों का शुद्ध नामांकन 4.32 लाख रहा। मई में ईएसआईसी योजना में 23.05 लाख नये कर्मचारी जुड़े, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में शुद्ध पंजीकरण में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.