पटना। दिल में छेद की बीमारी से ग्रसित 22 बच्चों का सफल ऑपरेशन आयुष्मान योजना, आरबीएसके और मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत नि:शुल्क हुआ। इनमें से 10 का आईजीआईएमएस में और 12 का ऑपरेशन आईजीआईसी में किया गया।
आईजीआईएमएस के हृदय रोग विभागाध्यक्ष डॉ. रवि विष्णु प्रसाद ने बताया कि विभाग में दो दिवसीय कंजेनिटल वर्कशॉप का आयोजन किया गया था।