Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के 15 डीएम सहित 22 IAS अधिकारी ट्रेनिंग के लिये जाएंगे मसूरी, यहां देखें पूरी लिस्ट

ByLuv Kush

अक्टूबर 14, 2024
IMG 5512 jpeg

दिसंबर महीने में बिहार के 15 जिलों के डीएम एक साथ प्रशिक्षण पर जा रहे हैं. वैसे कुल 22 आईएएस अधिकारियों की लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में अनिवार्य मध्य सेवा कालीन प्रशिक्षण चरण-3 के तहत ट्रेनिंग होगी. ये सभी 2012 से लेकर 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. आईएएस अधिकारियों की 25 दिनों की ट्रेनिंग होगी.

मसूरी में 25 दिनों की होगी ट्रेनिंग : सभी अधिकारी 2 से लेकर 27 दिसंबर 2024 तक सेवाकालीन ट्रेनिंग लेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ऑनलाइन निबंधन करने के लिए कहा है. ट्रेनिंग के लिये ऑनलाइन निबंधन 4 नवंबर तक होगी. आइये आपको बताते हैं कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के कौन-कौन अधिकारी ट्रेनिंग पर जाएंगे.

आईएएस अधिकारियों पर बोझ : 15 जिलों के जिलाधिकारी जब ट्रेनिंग में जाएंगे तब वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सरकार को दूसरे अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार देना होगा. बिहार में पहले से ही आईएएस अधिकारियों की काफी कमी है. अब अधिकारियों के ट्रेनिंग पर जाने से दूसरे अधिकारियों पर काम का बोझ और बढ़ेगा.