बिहार के 22 IAS अधिकारी झारखंड और महाराष्ट्र का चुनाव करवाने जाएंगे, एक क्लिक में देखें पूरी लिस्ट

IMG 5650 jpeg

झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव करवाने बिहार के करीब दो दर्जन आईएएस अधिकारी जाएंगे. दरअसल चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की घोषणा कर दी है. महाराष्ट्र में जहां एक फेज में 20 नवंबर को चुनाव होना है. वहीं झारखंड में दो फेज में 13 और 20 नवंबर को चुनाव होगा.

22 IAS अधिकारी निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका : महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों में चुनाव करवाने बिहार कैडर के 22 आईएएस अधिकारी जा रहे हैं. इसके अलावा उपचुनाव करवाने में भी बिहार के अधिकारी मदद करेंगे. चुनाव आयोग की तरफ से 22 आईएएस अधिकारियों की सूची सरकार को भेजी गई. जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार बिहार कैडर के ऐसे 22 आईएएस अधिकारी दिल्ली चले गए हैं.

चुनाव आयोग की ओर से जिन अधिकारियों की सूची राज्य सरकार को दी गई है उनके नाम इस प्रकार हैं:-

नाम कहां हैं स्थापित
राजेश कुमार राज्य मानवाधिकार आयोग के सचिव
राहुल कुमार संग्रहालय निदेशक
नरेश झा कटिहार के बंदोबस्त अधिकारी
ब्रजेश कुमार मधेपुरा के बंदोबस्त अधिकारी
उदयन मिश्र विज्ञान एवं प्रावैधिकी के निदेशक
संजीव कुमार पीएचइडी के अपर सचिव
राजेश मीणा एलबीएसएनए के उपनिदेशक
अनिल झा ईख आयुक्त
रंजिता श्रम आयुक्त
नवीन अपर सचिव, संसदीय कार्य विभाग
जय प्रकाश सिंह निदेशक भविष्य निधि
नवीन कुमार सिंह उपमिशन निदेशक मंत्रिमंडल सचिवालय
डॉ. विद्यानंद सिंह निदेशक अर्थ एवं सांख्यिकी
शैलेंद्र कुमार अपर सचिव, कृषि विभाग
सुनील कुमार मुंगेर के बंदोबस्त अधिकारी
पवन कुमार सिन्हा जमुई के बंदोबस्त अधिकारी
संगीता सिंह अपर सचिव, लघु जल संसाधन विभाग
मुकेश कुमार गया के बंदोबस्त अधिकारी
रंजीत कुमार अपर सचिव, योजना एवं विकास विभाग
कल्पना कुमारी अनुश्रवण अधिकारी, पंचायती राज विभाग
प्रवीण कुमार अपर सचिव, परिवहन विभाग
सज्जन आर अपर सचिव, शिक्षा विभाग

पहले भी चुनाव करवाने जाते रहे हैं अधिकारी : बता दें कि पहले भी बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी दूसरे राज्यों में चुनाव करवाने जाते रहे हैं. उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में बिहार के आईएएस अधिकारी चुनाव करवाने गए थे. अब पड़ोसी राज्य झारखंड और महाराष्ट्र भी जाएंगे.