पति के साथ छिनतई गिरोह चला रही थी 23 साल की मैडम दीया, नेपाल में बेचती थी चोरी का सामान, पुलिस ने मारा छापा तो….

IMG 2452IMG 2452

बिहार के पूर्णिया में मोबाइल चोरी और छिनतई गिरोह (Snatching Gang) चलाने वाली मैडम दीया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी के पांच मोबाइल फो न भी बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार महिला अपने पति के साथ मिलकर छिनतई गिरोह चलाती है। वहीं उसका पति और एक साथी महिला अभी फरार है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

मायका नेपाल में और ससुराल यूपी में

दरअसल, पुलिस को महलदार टोले में किराए के मकान में चोरी और छिनतई के मोबाइल होने की सूचना मिली थी। वहीं जब रविवार को पुलिस ने वहां छापेमारी की तो पांच मोबाइल फोन बरामद किए। इसके साथ ही पुलिस ने दीया को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि दीया का मायका नेपाल में है और उसकी शादी यूपी के प्रयागराज जिले में रघुनाथपुर निवासी राज यादव से हुई थी। इन दिनों दीया पति के साथ मिलकर पूर्णिया में छिनतई गिरोह चला रही थी। वह चोरी का सामान नेपाल में बेचती थी।

गिरोह में आधा दर्जन लड़के शामिल

दीया ने पुलिस को बताया कि वह पति के साथ साल भर पहले ही पूर्णिया आई थी और जिस महिला के बुलावे पर वह पूर्णिया पहुंची वह धंधे में उसकी पार्टनर है। उनके गिरोह में उसका पति, एक महिला और लगभग आधा दर्जन लड़के शामिल हैं। इस मामले में मधुबनी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि मोबाइल छिनतई एवं चोरी के इस गिरोह के सभी सदस्यों का पता चल गया है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Recent Posts
whatsapp