SportsCricket

24 घंटे में चार दिग्गजों ने टीम इंडिया को कहा अलविदा, तीन को की गई मनाने की कोशिश, अब क्या होगा BCCI का अगला कदम

T20 World Cup 2024 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को हराकर चैंपियन बनी और चार दिग्गजों ने भारत की टी20 टीम का साथ छोड़ दिया.

T20 World Cup 2024 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर चैंपियन का तमगा हासिल किया. इस खिताब को जीतते ही भारत के चार दिग्गजों ने टीम इंडिया का साथ छोड़ दिया. जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने जहां टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया. वहीं इसके साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ की भी आईसीसी ट्रॉफी के साथ विदाई हो गई. इसमें से बीसीसीआई ने तीन दिग्गजों को रुकने के लिए मनाया लेकिन एक ने अचानक टीम का साथ छोड़ दिया.

विराट और रोहित ने लिया संन्यास

दरअसल, भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अचानक टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास का ऐलान कर दिया. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया था कि हम सबसे डगआउट में उन दोनों से साल दो साल रुकने के लिए कहा था क्योंकि आगे फिर भारत में 2026 टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. लेकिन शायद उन लोगों ने मन बना लिया था तो मौका देखकर उन्होंने ऐलान कर दिया. इतना ही नहीं बीसीसीआई ने भी इन दोनों को रुकने के लिए कहा था. मगर रोहित और कोहली मन ही मन फैसला बना चुके थे.

राहुल द्रविड़ की हुई विदाई

वहीं टीम इंडिया जब वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल हारी थी तो राहुल द्रविड़ का कार्यकाल फिर उनसे बात करके 2024 टी20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया था. इसके बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया कि हमने उनसे रुकने के लिए कहा था लेकिन द्रविड़ ने फैमिली कमिटमेंट के चलते टीम का साथ छोड़ दिया. ऐसे में तीन दिग्गजों को तो रोका गया लेकिन रवींद्र जडेजा ने अचानक संन्यास लेकर सबको चौंका दिया और उन्हें बीसीसीआई रोक भी नहीं सकी.

बीसीसीआई युवाओं को देगी मौका

वहीं अब रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यांस लेने के बाद बीसीसीआई उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका देकर उन्हें भारत के भविष्य का टी20 स्टार बनाना चाहेगी. जिस रेस में यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी बने हुए हैं. अब यही खिलाड़ी धमाका मचाकर टीम इंडिया को भविष्य में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताना चाहेंगे.

 

 


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी