नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन जनवरी सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से एक फरवरी तक लेगी। एडमिट कार्ड 20 जनवरी को जारी कर दिया जाएगा।सिटी स्लिप जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी होगा। सिटी स्लिप में परीक्षा केंद्रों के स्थान के बारे में जानकारी दी जाएगी। एनटीए के सीनियर निदेशक साधना पराशर ने कहा कि jeemain. nta. ac. in पर जाकर छात्र अपना जेईई मेन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
जेईई मेन के जनवरी सत्र के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा की वास्तविक तिथि से तीन दिन पहले जारी किया जाएगा। जेईई मेन 2024 के दूसरे चरण की परीक्षा एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी।