Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

24 हजार से अधिक अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की हुई तैनाती,राज्यभर के छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

ByKumar Aditya

नवम्बर 18, 2023 #Bihar police
Screenshot 20231118 101401 Facebook

चार दिवसीय छठ महापर्व को लेकर बिहार के सभी प्रमुख सूर्य मंदिरों और गंगा-गंडक सहित अन्य नदी घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। इनमें औरंगाबाद के देव, पटना के उलार व पंडारक स्थित पुण्यार्क सूर्य मंदिर व अन्य सूर्य मंदिर शामिल हैं। इन सूर्य मंदिर परिसरों में छठ के मौके पर व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना है। इसके लिए जिला प्रशासन के माध्यम से विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

पुलिस मुख्यालय के अनुसार सभी जगहों पर पुलिस बल एवं दंडाधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है। राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से जिलों को 24 हजार से अधिक अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। इनमें सात कंपनी अर्धसैनिक बलों की तैनाती पूर्व में हुए तनाव व आपराधिक वारदातों को देखते हुए चिन्हित जिलों में की गयी है। दूसरी ओर, जिला पुलिस बलों को भी आवश्यकता के अनुसार व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के सहयोग, भीड़ नियंत्रण एवं आकस्मिक सेवा उपलब्ध कराने के लिए तैनात किया गया है।

मुख्यालय में बने सेंट्रल कमांड सेंटर से होगी निगरानी

छठ महापर्व के दौरान पुलिस मुख्यालय में बनाए गए राज्यस्तरीय सेंट्रल कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से सभी 38 जिलों की निगरानी की जाएगी। इसके लिए सेंटर में पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारी तैनात किए गए हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से भी सभी 38 जिलों की सूचनाएं साझा की जाएगी।

आम नागरिकों के सहयोग के लिए पुलिस प्रशासन की तैनाती की गयी है। अफवाहों से लोग दूर रहें व जिला प्रशासन को सहयोग करे। छठ महापर्व अनुशासन का पर्व है, आपसी समन्वय व अनुशासन पूर्वक इसे मनाएं।

-जितेंद्र सिंह गंगवार, अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय, बिहार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *