सोनौली (महराजगंज)। नेपाल पुलिस ने अवैध सट्टेबाजी एप के जरिए तीन अरब से अधिक का जुआ खेलने के आरोप में 10 भारतीयों और 14 नेपालियों सहित 24 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में तीन देवरिया जिले के निवासी हैं। सात अन्य भारतीय आरोपित सुल्तानपुर, बलिया, बरेली, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के रहने वाले हैं। नेपाल पुलिस शनिवार को काठमांडू के नजदीक ललितपुर में दो घरों पर छापेमारी कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया। नेपाल पुलिस के अनुसार काठमांडू घाटी अपराध जांच कार्यालय को ललितपुर में ऑनलाइन जुआ की सूचना मिली थी। इस पर आपराधिक जांच कार्यालय की एक टीम और जिला पुलिस परिसर की एक टीम ने शनिवार को अभियान चलाया। पता चला कि ललितपुर मेट्रोपोलिटन सिटी-2 के दो मकान किराए पर लिए गए थे और वहां ऑनलाइन जुआ खेला जा रहा था। पुलिस जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए समूह ने कुल 3 अरब 47 करोड़ 356 हजार 612 रुपये का ऑनलाइन जुआ खेला।