भागलपुर। टिकट चेकिंग को लेकर रेलवे ने अभियान चलाया। रेलवे के कॉमर्शियल विभाग के अधिकारियों के इस अभियान में 246 यात्रियों को बिना टिकट के पकड़ा गया।
उनसे 1.22 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। शनिवार को यह विशेष अभियान मालदा-किऊल रेलखंड पर भागलपुर से साहिबगंज और भागलपुर से जमालपुर तक चलाया गया। टिकट चेकिंग में पकड़े गए ज्यादातर यात्रियों ने अजब गजब बहाने बनाए। ज्यादातर ने कहा कि ट्रेन का समय होने की वजह से जल्दीबाजी में बिना टिकट लिए ही ट्रेन में बैठ गए।