पटना। माकपा का 24वां राज्य सम्मेलन 22 से 24 दिसंबर के बीच पोलो मैदान लहेरियासराय में होगा। इसमें सभी जिलों के निर्वाचित प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। जमाल रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में केन्द्रीय कमिटी सदस्य अवधेश कुमार ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पहले दिन आमसभा और खुला सत्र होगा। इसे पार्टी पोलित ब्यूरो के विजय राघवन, अशोक ढावले, राजस्थान के सांसद और प्रखर किसान नेता आमरा राम और सीटू की नेत्री एआर सिन्धु सम्बोधित करेंगी। इसके अलावा पार्टी के राज्य सचिव ललन चौधरी और अन्य राज्य नेता भी खुले सत्र को सम्बोधित करेंगे। प्रेसवार्ता को सचिवमंडल सदस्य एवं विधायक दल के नेता अजय कुमार, सचिवमंडल सदस्य सर्वोदय शर्मा, अहमद अली एवं रामपरी ने संबोधित किया।