25 दिसंबर से काउंसलिंग,छुट्टी अगले आदेश तक रद्द

Screenshot 20231224 093626 Chrome

पटना : बिहार में शिक्षा विभाग इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. विभाग की ओर से जारी होने वाले फरमान के कारण अक्सर विवाद उत्पन्न हो रहा है. खासकर शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक की कार्यशैली और आदेशों का शिक्षक लगातार विरोध कर रहे है. इसी कड़ी में अब विभाग ने सभी पदाधिकारियों और कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी है. विभाग ने निर्देश जारी किया है कि 25 दिसंबर से अगले आदेश तक सभी प्रकार की छुट्टियां रद्द है.

भागलपुर:शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित किया गया है। इस आधार पर 25 दिसंबर से काउंसलिंग की तिथि भी विभाग ने निर्धारित कर अधिसूचना जारी की है। निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने पत्र जारी कर कहा कि बड़े दिन की 25 दिसंबर से होने वाले छुट्टी अब अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दी गई है।

छुट्टियों को लेकर शिक्षा विभाग हो रहा सख्त : बता दें कि शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक अधिकारियों,शिक्षकों और कर्मियों की छुट्टियों को लेकर सख्त रवैया अपना रहे हैं. यही कारण है कि बार-बार विभाग में छुट्टियां कम करने को लेकर या छुट्टियां रद्द करने को लेकर निर्देश निकाले जा रहे हैं और इससे कर्मियों और शिक्षकों में रोष भी व्याप्त है. यही कारण है कि पिछली दफा भी जब अवकाश कैलेंडर जारी किया गया था तो इसका काफी विरोध हुआ था. वहीं अभी कुछ दिनों पहले केके पाठक ने फरमान जारी किया था कि अधिकारियों को रविवार के दिन भी कार्यालय आना होगा और अब बड़ा दिन की छुट्टी के दिन से ही सभी की छुट्टियां रद्द करने का फरमान जारी किया गया.

अपरिहार्य स्थिति में ही मुख्यालय से अनुमति प्राप्त करने के बाद अवकाश दिया जा सकेगा.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts