खगड़िया में भीषण अगलगी की घटना में 25 घर जले, लाखों की संपत्ति जलकर राख

IMG 2825IMG 2825

इस वक्त की बड़ी खबर खगड़िया से आ रही है जहां भीषण अगलगी की घटना में एक साथ 25 घर जलकर राख हो गये। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग को बुझाने में लगे हैं।

अगलगी की इस घटना में एक साथ 25 घर बुरी तरह जल गये और लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी। घटना गोगरी प्रखंड के पौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरैल पंचायत के महांत गांव की है। जहां पहले एक घर में आग लगी और धीरे-धीरे आग की लपटे कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। तेज हवा ने इस दौरान आग में घी का काम किया।

देखते ही देखते दो दर्जन घर जल गये और घर में रखे सारा सामान भी नष्ट हो गये। आग लगने का कारण क्या था इसका पता नहीं चल पाया है। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड कर्मी आग पर काबू पाने में लगे हैं। लेकिन आग इतनी भयावह है कि उन्हें काफी मशक्कत करना पड़ रहा है। अगलगी की भीषण घटना से इलाके के लोग इस बात को लेकर डरे हुए हैं कि कही उनका घर भी आग के चपेट में ना आ जाए।

इसलिए ग्रामीणों भी आग को बुझाने में फायर बिग्रेड कर्मियों की मदद कर रहे हैं। इस घटना के पीड़ितों के बीच कोहराम मचा हुआ है। अग्नि पीड़ितों का एक-एक सामान जलकर खाक हो गया है। अब वो सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है।

whatsapp