Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सहरसा में कारोबारी से मांगी 25 लाख रुपए की रंगदारी

ByKumar Aditya

दिसम्बर 13, 2024
Rangdari Extortion Money

सहरसा। बदमाशों ने जदयू नेता के व्यवसायी पुत्र से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित ने मामले में सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कोसी डीआईजी और सहरसा एसपी को भी आवेदन भेजा है।

जदयू नेता घनश्याम चौधरी के पुत्र व जेजीजी फार्म फूड इंडस्ट्रीज के निदेशक नया बाजार निवासी शुभम कुमार ने बताया कि गुरुवार की भोर में करीब साढ़े तीन बजे अपने छोटे भाई को कोशी एक्सप्रेस ट्रेन में बिठाने के लिए स्टेशन जा रहे थे। इसी बीच एक सफेद रंग की कार उनके घर के गेट के पास आकर रुकी। उसमें 4-5 लोग बैठे थे। उन्होंने शुभम को देखते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और कहा कि 25 लाख रुपए रंगदारी दो, नहीं तो जान से मार देंगे। इससे डरे-सहमे शुभम किसी तरह स्टेशन गए और भाई को छोड़कर लौटे। पहुंचने पर बदमाशों ने दोबारा आकर गेट के सामने गाड़ी धीमी की और चले गए। कुछ देर बाद बदमाश फिर उनके गेट पर पहुंचकर गाड़ी में बैठे-बैठे ही गाली-गलौज करने लगे। पीड़ित शुभम का कहना है कि आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जा सकती है। सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मोबाइल पर घटना के सबंध में कुछ जानकारी दी गई थी। मामले में छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी। सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *