छपरा जंक्शन रूट से गुजरने वाली 25 ट्रेनें रहेंगी रद्द, टूर की कर रहे हैं प्लानिंग तो पढ़ लें ये जरूरी खबर

Today train cancelled jpg e1704646303473

यात्रियों को विश्वस्तरीय रेल यात्रा उपलब्ध कराने की दिशा में रेलवे लगातार प्रयासरत है और यात्रा को सुगम बनाने के लिए हर तरह की कोशिशें की जा रही हैं। नई-नई ट्रेनों के परिचालन की बात हो या यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी का मामला हर तरह के काम किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में छपरा जंक्शन की यार्ड रिमॉडलिंग, छपरा जंक्शन और गौतम स्थान के बीच 9 किलोमीटर तक का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य तथा छपरा से छपरा कचहरी के बीच तीसरी लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसको लेकर रेलवे ने 25 ट्रेनों के परिचालन को कुछ दिनों के लिए रद्द करने का फैसला लिया है।

छपरा जंक्शन से खुलने और गुजरने वाली 25 ट्रेनों का परिचालन आगमी 9 से 16 जनवरी के बीच निरस्त कर दिया गया है। वहीं कई गाड़ियों का मार्ग बदलने के साथ ही शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन किया गया है। कई का नियंत्रण और पुनर्निधारण को भी बढ़ाया गया है।

ये रही ट्रेनों की लिस्ट..

सोनपुर से 9 से 15 जनवरी तक चलने वाली सोनपुर-पंचदेवरी अनारक्षित विशेष गाड़ी

पंचदेवरी से 9 से 16 जनवरी तक चलने वाली पंचदेवरी-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी

छपरा कचहरी से 9 से 15 जनवरी तक चलने वाली छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी

सोनपुर एवं छपरा से 9 से 14 जनवरी तक चलने वाली सोनपुर-छपरा-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी

सोनपुर एवं छपरा से 9 से 14 जनवरी तक चलने वाली सोनपुर-छपरा-सोनपुर अनारक्षित मेमू गाड़ी

थावे से 9 से 17 जनवरी तक चलने वाली थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी का परिचालन रद्द रहेगा

वाराणसी सिटी एवं छपरा से 9 से 15 जनवरी तक चलने वाली वाराणसी सिटी-छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी

थावे एवं मशरक से 9 से 16 जनवरी तक चलने वाली थावे-मशरक-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी

औंड़िहार से 9 से 15 जनवरी तक चलने वाली औंड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी

छपरा से 10 से 16 जनवरी तक चलने वाली 05135 छपरा-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी

गोरखपुर से 9 से 15 जनवरी तक चलने वाली गोरखपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी

सीवान से 10 से 16 जनवरी तक चलने वाली सिवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी का परिचालन नहीं होगा

छपरा कचहरी एवं थावे से 9 से 16 जनवरी तक चलने वाली छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी

छपरा कचहरी एवं थावे से 9 से 16 जनवरी तक चलने वाली छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी

छपरा से 10 से 16 जनवरी तक चलने वाली छपरा-सिवान अनारक्षित विशेष गाड़ी

गोरखपुर से 9 से 14 जनवरी तक चलने वाली गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस

हटिया से 10 से 15 जनवरी तक चलने वाली हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस

वाराणसी सिटी से 9 से 14 जनवरी तक चलने वाली वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस

छपरा से 10 से 14 जनवरी तक चलने वाली छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस

कोलकाता से 8 जनवरी को चलने वाली कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस

आजमगढ़ से 9 जनवरी को चलने वाली आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस

सियालदह से 9 से 14 जनवरी तक चलने वाली सियालदह-बलिया एक्सप्रेस

बलिया से 10 से 15 जनवरी तक चलने वाली बलिया-सियालदह एक्सप्रेस

अहमदाबाद से सात, 10 एवं 12 जनवरी को चलने वाली अहमदबाद-दरभंगा एक्सप्रेस

दरभंगा से 10, 13 एवं 15 जनवरी को चलने वाली दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.