RailwaysBihar

आनंद विहार-दानापुर, जम्मूतवी-गुवाहाटी समेत 26 एक्सप्रेस गाड़ियां रद्द; कई ट्रेनों का मार्ग बदला

Google news

मुरादाबाद मंडल के रोजा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के कारण 26 ट्रेनें रद्द कर दी गईं। कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए। कुछ ट्रेनों का समय पुन: निर्धारित किया गया है।ट्रेनों का मार्ग सुगम बनाने के लिए शाहजहांपुर-लखनऊ खंड पर रोजा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग एवं रोजा सीतापुर सिटी के मध्य दोहरीकरण कार्य के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग कराया जा रहा है। इसी कारण थोड़े दिन के लिए गतिरोध उत्पन्न हुआ है।

दानापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस आगामी एक से चार अगस्त तक के लिए रद्द रहेगी। आनंद विहार-दानापुर ट्रेन दो से पांच अगस्त तक रद्द रहेगी। सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस को चार एवं पांच अगस्त के लिए रद्द किया गया है। जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस दो अगस्त को रद्द रहेगी।गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 31 जुलाई को रद्द रहेगी। कामाख्या-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस 28 जुलाई को रद्द रहेगी। श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस 24 एवं 31 जुलाई को रद्द रहेगी।

पांच अगस्त को नई दिल्ली-डिब्रूगढ राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी। सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस सीतापुर-पीलीभीत-बरेली-रामगंगा के रास्ते चलाई जाएगी। कामाख्या से 25 जुलाई एवं एक अगस्त को चलने वाली कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस सीतापुर-पीलीभीत-बरेली के रास्ते चलाई जाएगी।

नई दिल्ली से पांच अगस्त को प्रस्थान करने वाली नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस नई दिल्ली से 60 मिनट देर से चलाई जाएगी।तीन अगस्त को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस नई दिल्ली से 75 मिनट देर से चलाई जाएगी।

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण