मुरादाबाद मंडल के रोजा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के कारण 26 ट्रेनें रद्द कर दी गईं। कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए। कुछ ट्रेनों का समय पुन: निर्धारित किया गया है।ट्रेनों का मार्ग सुगम बनाने के लिए शाहजहांपुर-लखनऊ खंड पर रोजा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग एवं रोजा सीतापुर सिटी के मध्य दोहरीकरण कार्य के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग कराया जा रहा है। इसी कारण थोड़े दिन के लिए गतिरोध उत्पन्न हुआ है।
दानापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस आगामी एक से चार अगस्त तक के लिए रद्द रहेगी। आनंद विहार-दानापुर ट्रेन दो से पांच अगस्त तक रद्द रहेगी। सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस को चार एवं पांच अगस्त के लिए रद्द किया गया है। जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस दो अगस्त को रद्द रहेगी।गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 31 जुलाई को रद्द रहेगी। कामाख्या-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस 28 जुलाई को रद्द रहेगी। श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस 24 एवं 31 जुलाई को रद्द रहेगी।
पांच अगस्त को नई दिल्ली-डिब्रूगढ राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी। सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस सीतापुर-पीलीभीत-बरेली-रामगंगा के रास्ते चलाई जाएगी। कामाख्या से 25 जुलाई एवं एक अगस्त को चलने वाली कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस सीतापुर-पीलीभीत-बरेली के रास्ते चलाई जाएगी।
नई दिल्ली से पांच अगस्त को प्रस्थान करने वाली नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस नई दिल्ली से 60 मिनट देर से चलाई जाएगी।तीन अगस्त को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस नई दिल्ली से 75 मिनट देर से चलाई जाएगी।