वी केयर संस्था द्वारा विशाल रक्तदान शिविर में किया गया 260 यूनिट रक्त का संग्रह

We care Blood Donation scaled e1719254239696We care Blood Donation scaled e1719254239696

वी केयर संस्था द्वारा रविवार को भागलपुर में विशाल रक्तदान शिविर पूर्व वायुसेना अधिकारी स्व. निर्मल कुमार चौबे की स्नेहपूर्ण स्मृति में मानिक सरकार स्थित कालीबाड़ी में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे, क्षेत्रीय ब्लड बैंक प्रभारी रेखा झा, डॉ आरपी जायसवाल, पंकज कुमार आदि नें सुयक्त रूप से किया. वी केयर संस्था के अध्यक्ष नितेश चौबे ने बताया की रक्तदान शिविर मे कुल 260 यूनिट रक्त संग्रह की गयी है।

b5efc10e caea 47b2 bd8e 0c161dee3dd4 scaledb5efc10e caea 47b2 bd8e 0c161dee3dd4 scaled

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
whatsapp