बिहार के ग्रामीण इलाकों में बनेगी 2700 KM सड़क, PM ग्राम सड़क योजना के तहत होगा निर्माण

GridArt 20240313 115200817

बिहार में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2700 किलोमीटर नई ग्रामीण सड़कों के निर्माण पर केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. केंद्र और राज्य के सहयोग से सड़क का निर्माण होगा, इसमें केंद्र सरकार 60% और बिहार सरकार 40% राशि देगी. सड़क निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 1823 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है, इसमें 500 नए पुल भी बनाए जाएंगे. बिहार सरकार की ओर से पहले ही इस सड़क के लिए राशि मुहैया करा दी गई है।

ग्रामीण इलाकों में सुविधा बढ़ेगी: नीतीश सरकार की ओर से कैबिनेट में 3014 किलोमीटर नई सड़क का निर्माण के लिए पहले ही झंडी दी जा चुकी है. ग्रामीण इलाकों में होने वाले सड़क निर्माण से बिहार में आवागमन की सुविधा ग्रामीण इलाकों में बढ़ेगी. साथ ही बड़े शहरों से कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।

129156 किलोमीटर सड़कों का निर्माण: बिहार में ग्रामीण कार्य विभाग सभी छूटे हुए गांव बसावटों टोलों को एकल संपर्कता प्रदान करने के लिए पीएमजीएसवाई कोर नेटवर्क, राज्य कोर नेटवर्क एवं ग्रामीण टोला कोर नेटवर्क के तहत चिह्नित 129290 बसावटों को संपर्कता प्रदान करने का लक्ष्य लेकर काम हो रहा है. इसके लिए 129156 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाना है।

2700 किलोमीटर नई ग्रामीण सड़कों के निर्माण को मंजूरी: अब तक 118458 बसावटों को एकल संपर्कता प्रदान कर दिया गया है. इसके लिए 11528 किलोमीटर सड़क बनाई गई है और शेष बसावटों को जोड़ने के लिए सड़क का निर्माण कार्य गति से चल रहा है. उसी के तहत प्रधानमंत्री सड़क योजना में 2700 किलोमीटर नई सड़क का निर्माण केंद्र की मंजूरी के बाद तेज गति से होगा और यह दिसंबर तक पूरा करने का फिलहाल लक्ष्य रखा गया है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Related Post
Recent Posts