भागलपुर : भारतीय जनता पार्टी, भागलपुर द्वारा तिलकामांझी चौक स्थित अमर शहीद बाबा तिलकामांझी के आदमकद प्रतिमा स्थल पर वीर आदिवासी तिलकामांझी का 275वां जयंती समारोह मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता तिलकामांझी नगर मंडल अध्यक्ष सोमनाथ शर्मा ने की।
जयंती समारोह का उद्घाटन तिलकामांझी के प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि अमर शहीद तिलका मांझी का नाम आजादी आंदोलन के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। आजादी का प्रथम बिगुल तिलकामांझी द्वारा 1770 में फूंका गया था। जिला प्रवक्ता इंदु भूषण झा ने कहा कि सर्वप्रथम जल जमीन और जंगल पर पूर्ण अधिकार की लड़ाई की शुरूआत तिलकामांझी ने किया था। मंगल पांडे और झांसी की रानी के 80 वर्ष पूर्व वीर सहित तिलकामांझी ने ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध संघर्ष किया था। मंडल अध्यक्ष सोमनाथ शर्मा ने कहा कि
आज हम जिस आजादी के बट वृक्ष के नीचे सांस ले रहे हैं उसे सजाने संवारने में आदिवासी वीर योद्धाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस समारोह में जिला महामंत्री योगेश पांडेय, राजीव मुन्ना, जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेई, पंकज सिंह, मुन्ना सिंह, आलोक सिंह बंटू, सुमन भारती, अनीता सिंहा, अभिषेक मिश्रा, नंदीकेश शांडिल्य, शिव शंकर, चुनचुन समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद हो कर अपनी श्रद्धांजलि दी।