मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से बिहार के 2769 लाभार्थियों को 55 करोड़ मिले
पटना। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024-25 के लिए गुरुवार को 2769 लाभार्थियों को दो-दो लाख रुपये की पहली किस्त दी गई। कुल 55 करोड़ 38 लाख की राशि भेजी गई है। बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रशिक्षण प्राप्त 491 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त के रूप में एक-एक लाख रुपये दिये गए हैं। कुल 4.91 करोड़ की राशि खाते में भेजी गई है।
उद्योग विभाग ने अरण्य भवन सभागार में लाभार्थियों के लिए राशि वितरण कार्यक्रम कराया। इसमें उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि सरकार द्वारा दी गई राशि का सही उपयोग करें। उद्यमियों से राज्य का विकास होगा। मंत्री ने उद्यमियों को उनकी हर समस्या का तत्काल समाधान का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि सभी 101 अनुमंडलों में उद्यमिता विकास केंद्र स्थापित होंगे। यहां उद्यमियों को प्रशिक्षण से लेकर आवश्यक सलाह और मदद मिलेगी। कॉमन फैसिलिटी सेंटर से उद्यमियों की समस्या का समाधान होगा। अब बिहार के युवा स्वरोजगार के लिए आगे आ रहे हैं। बिहार में 800 से अधिक स्टार्टअप हैं। जीविका दीदियां महिला सशक्तीकरण की मौन क्रांति हैं। एससी-एसटी कल्याण मंत्री जनक राम ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में बिहार की तस्वीर बदलने की पूरी क्षमता है। आने वाले समय में बिहार भारत का प्रमुख उद्योग केंद्र होगा। पिछड़ा, अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री हरि सहनी ने कहा योजना का लाभ लेकर छोटे उद्यम को बड़े उद्योग में बदल रहे हैं। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि युवा उद्यमी नया बिहार बनाने में अद्भुत योगदान दे रहे हें। दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि सरकार स्वरोजगार के लिए लगातार प्रोत्साहन दे रही है। उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 10 लाख तक की राशि दी जाती है। इनमें पांच लाख अनुदान और पांच लाख रुपये एक प्रतिशत ब्याज की दर पर 84 आसान किस्तों में वापस करना होता है। 2018 में यह योजना शुरू हुई थी।
उद्यमियों ने सुनाई सफलता की कहानी
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जिलों के पांच सफल उद्यमियों को सम्मानित किया गया। अरवल के सुकेश कुमार ने बताया कि इस योजना से आटा का व्यवसाय शुरू किया और अब टर्नओवर 1.16 करोड़ हो चुका है। पूर्वी चंपारण के अरमान अली ने कहा कि वे निजी कंपनी में इंजीनियर की नौकरी छोड़ कर कारपेंटरी का काम शुरू किया और आज टर्नओवर 1.12 करोड़ है। पटना के रिशु राज ने बताया कि मसाला उत्पादन का काम शुरू किया और आज टर्नओवर 85 लाख रुपये है। वैशाली की संगीता कुमारी ईंट कारोबार से 70 लाख और पटना की मोना कुमारी ने रेस्टोरेंट से 40 लाख रुपये टर्नओवर कर लिया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.