बिहार के इस ‘अफसर’ से 28.59 लाख की होगी वसूली, जांच में फंसे तत्कालीन एसएफसी DM

IMG 1988IMG 1988

बिहार प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी से सरकार लाखों रुपए वसूल करेगी. यह राशि उनके निजी खाते से वसूली जाएगी. सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है. राज्य खाद्य निगम के तत्कालीन जिला  प्रबंधक अनुज कुमार को यह दंड दिया गया है .

अधिकारी से 28.59 लाख की होगी वसूली

बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अनुज कुमार वर्तमान में कृषि विभाग के उप सचिव के पद पर पदस्थापित हैं. खगड़िया के तत्कालीन जिला प्रबंधक अनुज कुमार पर आरोप है कि इन्होंने पदस्थापन अवधि में मेसर्स कोसी कृषक राइस मिल से बैंक गारंटी नहीं ली. साथ ही  डीड आफ प्ली्ज नियम के अनुसार नहीं होने के कारण मिलर से सीएमआर के समतुल्य राशि की वसूली नहीं की जा सकी. जिस कारण राज्य खाद्य निगम को 28 लाख 59, 839 रुपए की आर्थिक क्षति हुई. इस आरोप में अनुज कुमार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही संचालित की गई. संचालन पदाधिकारी ने आरोप को प्रमाणित पाया. इसके बाद इनके खिलाफ आरोप वर्ष 2012-13 के लिए निंदन और आरोपी अधिकारी अनुज कुमार से 28 लाख 59839 की वसूली करने का आदेश दिया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने संकल्प जारी कर दिया है.

IMG 1987IMG 1987

Related Post
Recent Posts
whatsapp