बिहार के 29 आईपीएस को नई जिम्मेदारी,भागलपुर के सिटी एसपी आरा गए.. 15 जिलों में नए एसपी

biharpolice

राज्य सरकार ने गुरुवार को 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) समेत भारतीय पुलिस सेवा के 29 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार पटना के तीनों सिटी एसपी समेत मुजफ्फरपुर, भागलपुर एवं दरभंगा के सिटी एसपी को इधर से उधर किया है। गौरतलब है कि हाल ही में राज्य सरकार ने 12 जिलों के डीएम समेत 43 आईएएस को नई जिम्मेदारी सौंपी थी।

अम्बरीष राहुल को औरंगाबाद, कार्तिकेय के. शर्मा को पूर्णिया, शौर्य सुमन को पश्चिमी चंपारण (बेतिया), स्वर्ण प्रभात को पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), अजय कुमार को लखीसराय, वैभव शर्मा को कटिहार, अशोक मिश्रा को समस्तीपुर, भारत सोनी को नालंदा, शैलेश कुमार सिन्हा को शिवहर, अवधेश दीक्षित को गोपालगंज, चंद्र प्रकाश को जमुई, रौशन कुमार को रोहतास, अभिनव धीमन को नवादा, मिस्टर राज को भोजपुर, शुभम आर्य को बक्सर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

डी. अमरेश ईओयू के एसपी बने औरंगाबाद के एसपी डॉ. स्वपना गौतम मेश्राम को बिहार सैन्य पुलिस बल (बी-सैप)-3, बोधगया का कमांडेंट बनाया गया है। उनके पास बी-सैप-17, बोधगया के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। इन दोनों बी-सैप के कमांडेंट दीपक रंजन को बी-सैप, पटना में सहायक पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है। पूर्णिया के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को बी-सैप, 10, पटना का कमांडेंट, पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे डॉ. गौरव मंगला को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, रेल, पटना, पश्चिम चंपारण के एसपी डी. अमरेश को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) में पुलिस अधीक्षक, साइबर प्रशिक्षण पोर्टल, लखीसराय के एसपी पंकज कुमार को सीआईडी में एसपी, कटिहार के एसपी जितेंद्र कुमार को सीआईडी (कमजोर वर्ग) में एसपी, समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी को एसपी, रेल, मुजफ्फरपुर, शिवहर के एसपी अनंत कुमार राय को बी-सैप-16, पटना का कमांडेंट, रोहतास के एसपी विनीत कुमार को विशेष शाखा में एसपी (जी), भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार यादव को एसटीएफ (अभियान) का एसपी, बक्सर के एसपी मनीष कुमार को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) में एसपी, सीआईडी (कमजोर वर्ग) की एसपी नवजोत सिमी को पदस्थापन की प्रतीक्षा में पुलिस मुख्यालय, पटना में तथा विशेष शाखा में एसपी (जी) रहे बमबम चौधरी को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में एसपी के पद पर नियुक्त किया गया है।

इन जिलों के एसपी बदले

● औरंगाबाद, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, लखीसराय, कटिहार, समस्तीपुर, नालंदा, शिवहर, गोपालगंज, जमुई, रोहतास, नवादा,भोजपुर व बक्सर।

● पटना में तीनों सिटी एसपी के पद हुए रिक्त पटना (ग्रामीण) एसपी, पटना (पूर्वी), पटना (मध्य) और पटना (पश्चिम) के सिटी एसपी को दूसरे जिलों में एसपी बनाया गया है। जबकि, इन पदों पर अभी किसी की तैनाती नहीं की गयी है।

प्रदेश में अभी और होंगे प्रशासनिक फेरबदल

राज्य सरकार ने पांच दिन पहले शनिवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किये थे। 12 जिलों के जिलाधिकारियों समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा के 43 अफसरों को नई जिम्मेदारी की गई थी। भोजपुर, शिवहर, जमुई, लखीसराय, रोहतास, अररिया, समस्तीपुर, बेगूसराय, शेखपुरा, किशनगंज, अरवल और मधेपुरा जिले में नये डीएम की तैनाती हुई। वहीं, शिक्षा, उद्योग, पंचायती राज समेत कई विभागों के निदेशालयों में नये निदेशक बनाये गये हैं। जानकारी के मुताबिक अभी और प्रशासनिक फेरबदल होने के आसार हैं।

2015 बैच के आईपीएस अधिकारी एवं मोतिहारी के एसपी कांतेश कुमार मिश्र आसूचना ब्यूरो (आईबी) के संयुक्त उप निदेशक बनाए गए हैं। गुरुवार को बिहार सरकार ने कांतेश कुमार मिश्र को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के मंजूरी दे दी। श्री मिश्र अगले पांच वर्षों तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहेंगे। बिहार सरकार ने उनकी सेवा केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंप दी है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts