मौत के साथ 290 KM का सफर! ट्रेन के नीचे यूं लटककर युवक ने की यात्रा
मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बेहद चौंका देने वाली घटना सामने आई है. यहां दानापुर एक्सप्रेस की एक बोगी के नीचे छिपे हुए एक शख्स को पकड़ा गया. लेकिन इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि शख्स इटारसी से जबलपुर तक का पूरा सफर बोगी के नीचे पहियों के पास लटककर तय करता रहा. इन दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी की बात करें, तो वह 290 किलोमीटर है.
यह घटना जबलपुर स्टेशन के पास कोचों की नियमित अंडर-गियर जांच के दौरान हुई, जब कैरिज और वैगन विभाग के कर्मचारियों ने शख्स को एक बोगी के नीचे ट्रॉली में बैठा हुआ पाया. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है, जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है.
बोगी के नीचे ट्रॉली में बैठा था शख्स
@suman_pakad एक्स हैंडल से वीडियो शेयर कर यूजर ने कैप्शन में लिखा, ट्रेन के पहियों के पास लेटकर 290 किलोमीटर तक किया सफर. करीब 55 सेकंड की वीडियो क्लिप की शुरुआत में एक शख्स कोच के नीचे पहियों के बीच में बैठा हुआ नजर आ रहा है. जैसे ही कर्मचारियों की नजर उस पर पड़ी, उन्होंने शख्स को बाहर निकलने को कहा. इसके बाद जैसे ही वह निकला, आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया.
शख्स की पहचान उजागर नहीं की गई है, लेकिन उसने इटारसी में चढ़ने की बात कबूली है. जिसका मतलब ये हुआ कि यह शख्स 290 किमी तक मौत के साथ सफर करता रहा. कर्मचारियों की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल ने व्यक्ति को पकड़ लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.