Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शीघ्र बहाल होंगे 2969 लैब टेक्नीशियन : मंगल पांडेय

ByKumar Aditya

नवम्बर 20, 2024
IMG 5500 jpeg

पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही 2 हजार 969 लैब टेक्नीशियन (प्रयोगशाला प्रावैधिक) की बहाली होगी। इसकी अधियाचना बिहार तकनीकी सेवा आयोग को भेजी जा चुकी है। आयोग की ओर से योग्य अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर ली जाएगी। इससे पैथोलॉजी जांच का दायरा बढ़ेगा। युवाओं को रोजगार मिलेगा तथा विभाग की गुणवत्ता में और बढ़ोतरी होगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्यभर में विभिन्न संक्रामक एवं गंभीर बीमारियों के उचित उपचार के लिए सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन जारी है। बीमारियों के उचित उपचार के लिए विभागीय स्तर पर जन-जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों से लेकर संसाधनों पर विशेष फोकस है। इसमें पैथोलॉजी जांच महत्वपूर्ण कड़ी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *