Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

3 आरोपितों को रिमांड के लिए पटना से दिल्ली लेकर गई CBI

ByKumar Aditya

जुलाई 7, 2024 #NEET 2024 Exam Paper Leak
Cbi neet 1 jpeg

नीट (यूजी) पेपर लीक मामले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) इस मामले में गिरफ्तार तीन आरोपितों को लेकर दिल्ली गई है। इनमें पटना से गिरफ्तार सिकंदर यादवेंदु, अमित आनंद और नीतीश कुमार शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार, इन आरोपितों को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया है। इनको सीबीआइ रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नीट पेपर लीक मामले में सिकंदर, अमित आनंद और नीतीश कुमार प्रमुख किरदार हैं।

सिकंदर की निशानदेही पर ही स्कूल में छापेमारा

पांच मई को नीट परीक्षा के दिन सबसे पहले सिकंदर को ही पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसकी कार से पुलिस को परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड मिले थे। इसके बाद उसकी निशानदेही पर पटना के रामकृष्णा नगर थाना अंतर्गत निजी स्कूल में छापेमारी की गई।

इसके बाद नीट प्रश्न-पत्र सॉल्व कराने वाले आरोपित अमित आनंद और नीतीश कुमार को पकड़ा गया। आरोप है कि इन्हीं दोनों ने परीक्षा से पहले छात्रों को प्रश्न-पत्र उत्तर सहित रटवाए थे। सिकंदर की भूमिका परीक्षार्थियों को अमित आनंद और नीतीश से मिलाने की थी।

जिसके बदले उसे आठ लाख रुपये का फायदा हो रहा था। इन तीनों की गिरफ्तारी के पास से मिले एडमिट कार्ड के आधार पर ही नीट के चार परीक्षार्थी भी पकड़े गए थे। इसके बाद हजारीबाग, देवघर समेत कई जगहों पर छापेमारी कर नीट गड़बड़ी में शामिल आरोपितों को पकड़ा गया।