बिहार में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 12 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देने की घोषणा पर अब तेजी से काम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री के अधीन सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से रिक्तियों के आधार पर रोस्टर क्लीयरेंस कर जल्द से जल्द सूचनाएं उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।
बता दें कि बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में सरकार रोजगार देकर युवाओं के वोट को पक्का करने में लगी है। इसी के चलते मुख्यमंत्री के अधीन सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से रिक्तियों के आधार पर रोस्टर क्लीयरेंस कर जल्द से जल्द सूचनाएं उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। ताकि अगस्त में तीन लाख से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरी दी जाए। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 3 जुलाई को राजधानी पटना के बापू सभागार में 10 हजार लोगों को सरकारी नौकरी संबंधी नियुक्ति पत्र देंगे। इसके बाद अगस्त महीने में पूर्ण रूप से नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।
जानें किस विभाग में कितने पद खाली
शिक्षा विभाग में 2 लाख 17 हजार पद, स्वास्थ्य विभाग में 65 हजार पद, गृह विभाग में 42 हजार रिक्त पद, राजस्व व भूमि सुधार विभाग में 15214 रिक्त पद, ग्रामीण विकास विभाग में 12 हजार रिक्त पद, समाज कल्याण विभाग में 11 हजार रिक्त पद, लघु जल संसाधन विभाग में 7568 रिक्त पद, ऊर्जा विभाग में 5600 रिक्त पद, श्रम संसाधन विभाग में 5238 रिक्त पद, पशुपालन में 4912 रिक्त पद, सामान्य प्रशासन में 3845 रिक्त पद, भवन निर्माण में 3800 रिक्त पद, ग्रामीण कार्य विभाग में 3346 रिक्त पद, योजना और विकास विभाग में 3100 रिक्त पद, परिवहन विभाग में 7600 रिक्त पद, जल संसाधन विभाग में 13 हजार रिक्त पद, पथ निर्माण विभाग में 2543 पद रिक्त,कृषि विभाग में 3123 रिक्त पद, सहकारिता में 2200 रिक्त पद हैं।