Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

3 वर्षीय बच्ची का शव मिला तालाब में ,मची सनसनी

ByKumar Aditya

दिसम्बर 29, 2023
20231229 090548 jpg

भागलपुर:सबौर थाना क्षेत्र अंतर्गत घोघा के शंकरपुर की रहने वाली 3 वर्षीय बच्ची का शव तालाब में मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई तीन वर्षीय मृतक बच्ची के पिता ने बताया कि हम लोग सुबह मजदूरी करने निकल गए और इसकी मां भी पशु का चारा लाने के लिए चली गई वहीं जब लौटकर आए तो देर रात तक मेरी बच्ची घर नहीं लौटी थी।

जब सुबह तालाब के पास जाया गया तो देखा गया मेरी बच्ची तालाब के पानी में जंगल में पड़ी हुई है तब जाकर उसे निकाला गया वहीं परिजनों का कहना है इसे किसी ने दुश्मनी से मौत के घाट उतारा है वहीं पुलिस ने सब को अपने कब्जे में कर लिया है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।