अररिया में पेट्रोल पंप कर्मी से 3.10 लाख की लूट
रानीगंज (अररिया)। रानीगंज-अररिया एनएच 327 ई स्थित रामपुर गांव के समीप सोमवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप कर्मी से तीन लाख दस हजार रुपए लूट लिये और भाग निकले। घटना तब हुई जब रानीगंज प्रखंड के हांसा डाकबंगला चौक स्थित गणपति पेट्रोल पंप का कर्मी पैसा जमा करने इंडियन बैंक शाखा रानीगंज जा रहा था।
पीड़ित पंप कर्मी रूपेश कुमार ने बताया कि वह पंप से बैग में तीन लाख दस हजार रुपये लेकर रानीगंज स्थित बैंक में जमा करने जा रहा था। इसी दौरान रामपुर गांव के समीप एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने आगे से गाड़ी रोककर हथियार सटा दिया। जबतक कुछ समझ पाते तबतक बदमाश बैग छीनकर फरार हो गये। इधर घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु दलबल के साथ पहुंचे और प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी ली। वहीं थानाध्यक्ष हांसा डाकबंगला चौक स्थित पेट्रोल पंप पहुंचकर अन्य कर्मियों से भी पूछताछ की। इधर पीड़ित पेट्रोल पंप कर्मी ज्यादा कुछ बोलने से परहेज कर रहा था। मामले को लेकर एसपी अमित रंजन ने बताया कि तीन लाख रुपये के करीब लूट की घटना की जानकारी मिली है। एसडीपीओ अररिया के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया जा रहा है। डीआईयू टीम मौके पर जाकर जांच कर रही है। घटना में शामिल अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.