नवगछिया। गोपालपुर और रंगरा चौक थाना क्षेत्र के सीमावर्ती हरनाथ चक गांव की मुख्य सड़क के पास बुधवार को तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर पेट्रोल पंप के कर्मी से साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिए। घटना की सूचना पेट्रोल पंप संचालक ने नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा को दी।
एसपी कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से लुटेरे की पहचान करने का प्रयास कर रही है। हिमांशु पेट्रोल पंप के कर्मी सह प्रबंधक खगेश झा ने बताया कि रुपये बैग में लेकर जा रहे थे। एनएच-31 से हरनाथ चक वाली सड़क पर मुड़ते ही बदमाशों ने उनकी बाइक में धक्का मारकर गिराया और रुपये लूट लिये। नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस जांच में लगी है।