30 इंच के जसमेर सिंह की दुल्हन बनी कनाडा की रहने वाली साढ़े 3 फीट की सुप्रीत, जालंधर में हुई अनोखी शादी

IMG 0876IMG 0876

कनाडा में रहने वाली सुप्रीत कौर और कुरुक्षेत्र के जसमेर सिंह उर्फ पोला मालिक की शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी है। सुप्रीत कौर महज साढ़े तीन फुट की हैं। फेसबुक पर वह कुरुक्षेत्र में रहने वाले जसमेर के संपर्क में आईं। जसवीर भी महज ढाई फुट के हैं। फेसबुक पर चैटिंग करते-करते दोनों को प्यार हो गया। अब भारत लौटकर सुप्रीत ने जसमेर से भव्य समारोह में शादी रचाई है। जिसके बाद इन्होंने कुरुक्षेत्र में रिसेप्शन किया है। मूल रूप से जालंधर की रहने वाली सुप्रीत एनआरआई हैं और कनाडा में रहती हैं।

वहीं दूल्हा जसमेर सिंह उर्फ पोला मालिक कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं और गांव में ही खेतीबाड़ी करते हैं। इन दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। खासतौर पर हरियाणा और पंजाब में इनकी शादी की खूब चर्चा हो रही है।सुप्रीत के परिजनों के मुताबिक शादी का मुख्य समारोह उनके पैत्रिक निवास जालंधर में आयोजित किया गया था। वहीं शादी के बाद रिसेप्शन समारोह दूल्हे के पैत्रिक निवास कुरुक्षेत्र में आयोजित किया गया।

आपको बता दें कि पिहोवा के सारसा गांव के रहने वाले जसमेर सिंह उर्फ पोला मलिक अपने छोटे कद की वजह से सोशल मीडिया पर काफी फेमस है। अब वो अपनी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। क्योंकि ढाई फुट के पोला मलिक की शादी कनाडा में रहने वाली साढ़े तीन फुट की सुप्रीत कौर के साथ हो गई है। पोला खेती-बाड़ी का काम करते हैं और उनके पास करीब 5 एकड़ जमीन है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp