बागेश्वर धाम बाबा से मिलने के लिए घर से भागे तीन बच्चे : पटना के नौबतपुर में कुछ महीनों पहले बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र नाथ शास्त्री द्वारा हनुमान कथा का आयोजन किया गया था. कथा के दौरान हमने देखा कि होटल से लेकर कथा स्थल तक या यूं कहे तो पूरे बिहार में बाबा के प्रति लोगों में जबरदस्त दीवानगी है. बीच बिहार के सीतामढ़ी से एक खबर सामने आ रही है जो ना सिर्फ हैरान करने वाली है बल्कि परेशान करने वाली है. बताया जाता है कि बागेश्वर बाबा से मिलने के लिए तीन लड़के घर से फरार हो गए और ट्रेन पकड़कर दिल्ली जाने लगे. बीच रास्ते में मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेलवे पुलिस द्वारा इन तीनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया. आइए डिटेल में जानते हैं क्या है पूरा मामला…
बागेश्वर धाम बाबा से मिलने के लिए सीतामढ़ी के तीन बच्चे घर से भागे। सूचना के बाद आरपीएफ की मुजफ्फरपुर टीम ने तीनों बच्चों को शनिवार की देर रात मुजफ्फरपुर जंक्शन से बरामद किया।
तीनों जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से जंक्शन पर उतरे थे। तीनों बच्चे चुपके से शनिवार को सुबह चार बजे अपने अपने घर से निकले थे। परिजन दिनभर तीनों बच्चों को ढूंढते रहे। सूचना पर आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर रवि रंजन कुमार ने तीनों बच्चों को बरामद कर परिजनों को सूचित किया। सीतामढ़ी के बथनाहा के तीनों बच्चों की उम्र आठ से 12 वर्ष के बीच है। तीनों मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेन पर सवार होने के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्हें छतरपुर (म.प्र.) स्थित बागेश्वर धाम जाना था। तीनों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।