‘जवान’ फिल्म के रिलीज से 3 दिन पहले शाहरुख खान ने दे दिया है अपनी फिल्म का स्पॉइलर; पढ़े पूरी रिपोर्ट
‘पठान’ की जबरदस्त सफलता के बाद शाहरुख खान ‘जवान’ लेकर आ रहे हैं। 7 सितंबर को एटली के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म रिलीज हो रही है। यानी अब महज 3 दिन ही बचे हैं। ऐसे में जैसे – जैसे फिल्म की रिलीज डेट पास आ रही है फैंस की एक्साइटमेंंट बढ़ती ही जा रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और एडवांस बुकिंग में ही जवान के 4 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। इसी से आप इस बात का अंदाजा लगा सकते है कि इस फिल्म को देखने के लिए फैंस कितने ज्यादा एक्साइटेड हैं। इसी बीच हाल ही में शाहरुख ने अपनी फिल्म की रिलिज से पहले रविवार को ट्विटर पर अपना पॉपुलर सेगमेंट #AskSRK किया। इस स्पेशल सेशन में किंग खान ने फैंस के कई सारे सवालों के जवाब दिए। लेकिन इस दौरान शाहरुख खान ने ‘जवान’ की कहानी के प्लॉट को लेकर बड़ा हिंट दे दिया है। जिसके बाद फैंस ‘जवान’ की कहानी का अंदाजा लगाने में जुट गए हैं। तो चलिये आपको बताते हैं कि आखिर शाहरुख खान ने अपनी फिल्म की रिलिज से पहले अपने फैंस को क्या स्पॉइलर दे दिया है।
किंग खान ने दिया ‘जवान’ की कहानी का स्पॉइलर
शाहरुख खान ने हर बार की तरह इस बार भी #AskSRK सेशन में फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। लेकिन एक सवाल के जवाब में किंग खान ने अपनी फिल्म जवान को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसे पढ़कर अब लोग जवान की कहानी का अंदाजा लगाने में जुट गए हैं। दरअसल, #AskSRK के दौरान एक यूजर ने शाहरुख से पूछा कि- ‘फिल्म जवान से क्या सीख ली जा सकती है? सिडनी में रहकर मैं ये फिल्म फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख रहा हूं।’ जिसके जवाब में शाहरुख ने कहा- ‘फिल्म इस बात पर विचार करती है कि हम लोग कैसे बदलाव ला सकते हैं जो हम अपने आसपास चाहते हैं। महिलाओं को सशक्त बनाएं और अधिकार के लिए लड़ें।’
शाहरुख खान के इस जवाब के बाद अब लोगों का मानना है कि फिल्म ‘जवान’ एक नारी प्रधान फिल्म हो सकती है, जिसमें शाहरुख खान औरतों के वाजिब हक़ के लिए बड़े-बड़ों से लड़ते हुए नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही यूजर्स कयास लगा रहा हैं कि ट्वीट में शाहरुख जिस बदलाव की बात कर रहे हैं, फिल्म में भी शायद वो अपनी नारी सेना के साथ मिलकर वही बदलाव लाने की जद्दोजहद करते हुए दिखाई देंगे।
‘जवान’ की स्टारकास्ट
हालांकि, अब असल में फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख और उनकी गैंग की कहानी क्या है, ये तो 7 सितंबर को फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगी।तब तक के लिए आप अपना ये सस्पेंस बरकरार रखिए। बता दें कि शाहरुख खान की ‘पठान’ की ग्रेट सक्सेस के बाद फैंस की नजरें अब ‘जवान’ पर टिकी हुई हैं। फिल्म में साउथ की बड़ी स्टारकास्ट है, जो इसे पैन इंडिया हिट बनाने में मदद कर सकती है। फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आएंगे। वह बाप और बेटे की भूमिका में हैं। इनमें से पिता कैप्टन है, जबकि बेटा पुलिसवाला। शाहरुख खान के अलावा फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी प्रमुख किरदार में हैं। इनके अलावा सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर भी इस फिल्म में नजर आएंगे। ‘जवान’ में दीपिका पादुकोण, थलपति विजय और संजय दत्त का कैमियो रोल है। इस फिल्म को साउथ इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक एटली ने डायरेक्ट किया है। फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तले बनाई गई है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.