डायरिया से 3 की मौत, 50 से अधिक लोग बीमार

IMG 5233 jpeg

बिहार के गया में डायरिया का प्रकोप देखने को मिला है। यहां बोधगया में डायरिया के प्रकोप देखने को मिल रहा है। जिसमें दो बच्चों समेत कुल तीन लोगों की अब तक मौत हो गई है। वहीं 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से बीमार बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। अब इस मामले में बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि बोधगया के एक गांव में डायरिया फैलने की सूचना पर बोधगया स्वास्थ्य केंद्र की टीम पहुंचकर इलाज में लगी हुई है।

जानकारी के अनुसार बोधगया थाना क्षेत्र के मझौली गांव की है, जो पिछले कई दिनों से डायरिया के प्रकोप में है। इस कारण 7 और 10 साल की उम्र के दो बच्चों की मौत हो गई है। वहीं डायरिया फैलने से ग्रामीण नरेश यादव की पत्नी की भी मौत हो गई है। डायरिया के करण गंभीर रूप से लोग बीमार पड़ रहे हैं और उनकी मौत हो रही है।

वहीं, गांव के लोगों के अनुसार बीते दो दिनों में दो बच्चों समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई है। हालांकि पहले ग्रामीण बीमार पड़ने पर आसपास के निजी क्लीनिक में इलाज करा रहे थे, लेकिन जैसे ही इस का प्रकोप बढ़ा गांव वाले घबरा गए और इसकी सूचना बोधगया स्वास्थ्य केंद्र को दी। सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोधगया से मेडिकल टीम गांव पहुंची और कैंप कर रही है।

इधर,  गांव के रहने वाले अंबिका यादव ने बताया कि डायरिया के प्रकोप के कारण गांव में सन्नाटा पसर गया है। अब लोग बाहर निकलने से भी डर रहे हैं। डायरिया फैलने के कारण पर लोगों का कहना है कि गांव के एक घर में भोज था, उसी के बाद ही लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। इस दौरान सबसे पहले बच्चे बीमार हुए, उसके बाद बड़े लोग भी दस्त और उल्टी के शिकार हो गए।